आईसीसी बैठक में आईसीएल का मुद्दा

पीसीबी ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने अपने सभी बोर्ड सदस्यों को सूचना दे दी है कि शनिवार को पर्थ में होने वाली आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के बारे में चर्चा की जाएगी और इस पर विस्तार से बहस की जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आईसीसी आईसीसी को उस पत्र के बारे में सूचित कर दिया है जो उन्हें एक सीनियर वकील ने आईसीएल से जुड़े खिलाड़ियों की ओर से भेजा है।

पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा इस पत्र में उन्होंने बोर्ड से उन दिशा निर्देशों के बारे में पूछा है जिसके अतंर्गत पीसीबी ने आईसीएल खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें