अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रविवार को लंदन में शुरू होने वाली सालाना बैठक में संस्था के आगामी अध्यक्ष के चयन और जिम्बॉब्वे का टेस्ट दर्जा बहाल करने के मुद्दों के हावी रहने की संभावना है।
आईसीसी की तरफ से गुरूवार को यहाँ जारी बयान के मुताबिक आईसीसी का कार्यकारी बोर्ड कार्यवाहक अध्यक्ष रे माली से अगले वर्ष दायित्व संभालने के मकसद से उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बारे में फैसला करेगा। माली को पर्सी सोन के निधन के बाद आईसीसी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा जिम्बॉब्वे का छिना हुआ टेस्ट दर्जा नवंबर तक बहाल करने के मुद्दे पर भी कोई फैसला होने की उम्मीद है। हालाँकि आईसीसी की क्रिकेट समिति ने गत महीने अपनी रिपोर्ट में जिम्बाब्वे का टेस्ट दर्जा बहाल करने का विरोध किया था।
जिम्बाब्वे सरकार ने पिछले साल कई प्रमुख खिलाड़ियौं की बगावत के बाद अपनी टीम के टेस्ट खेलने पर रोक लगा दी थी, लेकिन यह टीम वनडे मैचों में अब भी खेल रही है और उसने विश्व कप में हिस्सा भी लिया था।
मुख्य कार्यकारियों की समिति दो दिनों तक कई मसलों पर चर्चा करेगी। उसके बाद उसके कार्यकारी बोर्ड की दो दिनों तक बैठक चलेगी। आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन 29 जून को शुरू होगा। इस बैठक में सदस्य देशों के बोर्ड प्रमुखों अथवा उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे।