ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर पस्त करके पहली बार त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा जमाने वाले भारत को ताजा आईसीसी एकदिवसीय चैम्पियनशिप रैंकिंग में तीन रेंटिंग अंकों का फायदा हुआ है जबकि विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया इतने ही अंकों की गिरावट के साथ मामूली अंतर से चोटी पर बना हुआ है।
बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल में 2-0 की जीत के बाद तीन अंकों के फायदे के साथ भारत के तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के बराबर ही 113 अंक हैं लेकिन दशमलव स्थानों तक गणना करने पर डेनियल विटोरी की टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पछाड़ देती है।
दूसरी तरफ 130 अंकों के साथ श्रृंखला की शुरूआत करने वाला ऑस्ट्रेलिया को इस हार के बाद तीन अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है और विश्व चैम्पियन टीम 127 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका पर मामूली बढ़त बनाए हुए है।
दक्षिण अफ्रीका के भी 127 अंक ही हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर ऑस्ट्रेलिया आगे निकल जाता है। इस बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की एक और टीम श्रीलंका को फाइनल में न पहुँचने का खामियाजा भुगतना पड़ा है और वह एक रेटिंग अंक के नुकसान के बाद 107 अंकों के साथ घर लौटा है।
दक्षिण अफ्रीका के पास अब ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर एक का ताज अपने सर पर सजाने का सुनहरा मौका है क्योंकि उसे नौ मार्च से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कमजोर मानी जाने वाली बांग्लादेश की टीम का सामना करना है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर 3-0 से श्रृंखला जीत लेती है तो वह दुनिया की नंबर एक टीम बन जाएगी। लेकिन अगर बांग्लादेश की टीम एक भी मैच जीतने में सफल रहता है तो दक्षिण अफ्रीका को दो अंकों को नुकसान उठाना पड़ेगा और ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को कोई खतरा नहीं होगा।