आदित्य वर्मा ने लिखा 'आईसीसी' को पत्र

शुक्रवार, 23 मई 2014 (19:02 IST)
नई दिल्ली। बिहार क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव आदित्य वर्मा ने आईसीसी की कानूनी विभाग के प्रमुख इयान हिगिन्स को पत्र लिखकर एन. श्रीनिवासन पर क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

हिगिन्स को लिखे पत्र में वर्मा ने नियम 2.1 और 3.2 के उल्लंघन का जिक्र किया है। वर्मा ने लिखा है कि श्रीनिवासन ने कई अवसरों पर नियम 2.1 का उल्लंघन किया। उन्होंने इस तरीके से काम किया जिससे आईसीसी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा।

वर्मा ने आईसीसी से संहिता के उल्लंघन की औपचारिक समीक्षा करने का आग्रह किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें