इंडियन प्रीमियर लीग के कमिश्नर ललित मोदी ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों खासकर केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के इस ट्वेंटी-20 लीग में खेलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हर किसी को इंग्लैंड के क्रिकेटरों का इंतजार है। ये बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आईपीएल के दूसरे सत्र में इनका खेलना बहुत अच्छी खबर है।
स्टार बल्लेबाज पीटरसन की बोली 13.50 लाख डॉलर से शुरू होगी जबकि हरफनमौला फ्लिंटॉफ की बोली दस लाख डॉलर से लगेगी। खिलाड़ियों की नीलामी छह फरवरी को होगी।
इंग्लैंड के 22 क्रिकेटर 148 क्रिकेटरों की प्रारंभिक सूची में हैं, जिनमें रिटायर हो चुके डोमिनिक कार्क और डेरेन गॉफ का नाम भी है।
स्टीव हार्मिंसन और पॉल कॉलिंगवुड की आधार कीमत ढाई लाख डॉलर, जेम्स एंडरसन और इयान बेल की दो लाख डॉलर और स्पिनर मोंटी पनेसर की एक लाख डॉलर है।
मोदी ने 'द गार्जियन' से कहा कि पीटरसन की न्यूनतम कीमत 13.50 लाख डॉलर और फ्लिंटॉफ की साढे़ नौ लाख डॉलर है, लेकिन बोली कितने की लगेगी कौन जानता है?