इंग्लैंड को रोकने में जुटे विटोरी

गुरुवार, 22 मई 2008 (22:34 IST)
इंग्लैंड शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत हासिल करके सिरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा लेकिन उसे किवियों के स्पिन जाल से सावधान रहना होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने आज यह कह कर सबको चौंका दिया कि े ओल्ड ट्रैफर्ड की तेज और उछाल भरी पिच पर दो स्पिनरों को उतार सकते हैं। खुद एक चतुर लेफ्ट आर्म स्पिनर विटोरी ने कहा कि अंतिम एकादश में उनके साथ ऑफ स्पिनर जीतन पटेल भी खेल सकते हैं।

विटोरी ने कहा कि कोच जान ब्रेसवेल और मैं इस मैच में दो स्पिनरों के साथ उतरने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला मैच की सुबह विकेट देखने के बाद ही लिया जाएगा।

अगर जीतन इस मैच में नहीं खेलते हैं तो 19 वर्षीय तेज गेंदबाज टिम साउथी को फिट रहने की सूरत में खेलाया जा सकता है। लेकिन मेजबान टीम के कप्तान माइकल वान को अपनी मजबूत बल्लेबाजी पंक्ति पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि हम अच्छा खेल रहे हैं लेकिन एक इकाई के तौर पर प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है। हमें एक साथ बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। किवियों पर दबाव बनाने के लिए पहली पारी में हमारे दो बल्लेबाजों को शतकीय पारी खेलनी होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। तीन टेस्ट मैचों की सिरीज होने के कारण अब इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया है।

इसी मैच से विवादास्पद अंपायर डारेल हेयर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। वर्ष 2006 के ओवल टेस्ट विवाद के बाद उन्हें अंपायरों से एलीट पैनल से हटा दिया गया था लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद उन्हें वापस बुलाने के लिए राजी हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें