भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। पहली पारी के शतकवीर एंड्रयू स्ट्रॉस (73) और पॉल कॉलिंगवुड (60) क्रीज पर हैं। पहली पारी में इंग्लैंड को 75 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी, जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त 247 रन हो गई है, जबकि उसके सात बल्लेबाज आउट होना शेष हैं।
आज भारतीय पारी 241 रनों पर खत्म हुई। भारत ने कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (53) और हरभजनसिंह (40) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत अपनी लचर हालत को कुछ हद तक बेहतर कर लिया, लेकिन ये प्रयास काफी नहीं रहे और पूरी भारतीय टीम लंच के फौरन बाद 241 रनों पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 75 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। इंग्लैंड की पहली पारी 316 रनों पर खत्म हुई थी।
इंग्लैंड की तरफ से एंड्रयू फ्लिंटॉफ और मोंटी पनेसर ने 3-3 खिलाड़ियों को जबकि स्वान ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। एंडरसन और हार्मिसन ने एक-एक विकेट लिया।
पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक-एक कर उसके तीन धाकड़ बल्लेबाज एलिस्टर कुक (9), इयान बेल (7) और केविन पीटरसन (1) पैवेलियन लौट गए।
कुक को ईशांत शर्मा ने कप्तान धोनी के हाथों झिलवाया। कुक के आउट होने के बाद मैदान में आए इयान बेल भी ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक सके और मिश्रा की गेंद पर गंभीर को कैच दे बैठे।
इंग्लैंड को कप्तान पीटरसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी पर वे भी मात्र 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। उन्हें युवराज ने पगबाधा आउट किया। पीटरसन के आउट होने के बाद मैदान में आए कॉलिगवुड ने स्ट्रॉस के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला। स्ट्रॉस ने दूसरी पारी में भी शानदार खेल दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का 15वाँ अर्धशतक लगाया।
दूसरे छोर पर कॉलिंगवुड ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को मजबूत किया। कॉलिंगवुड ने जिम्मेदारी से खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वाँ अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाज अब तक चौथे विकेट के लिए 129 रन जोड़ चुके हैं।
आज सुबह भारत ने टेस्ट के तीसरे दिन 155/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी और हरभजन ने सातवें विकेट के लिए 75 रन जोड़कर भारतीय पारी को संभाला।
जब टीम का स्कोर 212 रन था तभी हरभजन इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर की फिरकी में उलझकर बोल्ड हो गए। भज्जी ने 40 रन बनाए और इस दौरान सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।
हरभजन के आउट होने के बाद मैदान में आए जहीर खान (1) भी अधिक देर क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें फ्लिंटॉफ ने पगबाधा आउट किया। इस बीच धोनी ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। धोनी भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पैवेलियन लौट गए। उन्हें पनेसर ने पीटरसन के हाथों कैच करवाया। इसके बाद अमित मिश्रा (12) के डंडे बिखेरकर फ्लिंटॉफ ने भारतीय पारी का अंत किया।