इंग्लैंड चेन्नई टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर

शनिवार, 13 दिसंबर 2008 (17:13 IST)
भारइंग्लैंबीचेन्नमेखेलरहपहलटेस्तीसरदिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। पहली पारी के शतकवीर एंड्रयू स्ट्रॉस (73) और पॉल कॉलिंगवुड (60) क्रीज पर हैं। पहली पारी में इंग्लैंड को 75 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी, जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त 247 रन हो गई है, जबकि उसके सात बल्लेबाज आउट होना शेष हैं।

आज भारतीय पारी 241 रनों पर खत्म हुई। भारकप्तामहेंद्रसिंधोनी (53) हरभजनसिंह (40) बीहुअर्धशतकीसाझेदारबदौलअपनलचहालकुबेहतलिया, लेकिप्रयाकाफनहीरहपूरभारतीटीलंफौरबाद 241 रनोसिमगईतरइंग्लैंपहलपारमें 75 रनोमहत्वपूर्बढ़मिलीइंग्लैंपहलपारी 316 रनोखत्हुथी

इंग्लैंतरएंड्रयफ्लिंटॉमोंटपनेसे 3-3 खिलाड़ियोजबकि स्वाखिलाड़ियोआउकियाएंडरसहार्मिसक-विकेलिया

पहलपारमेबढ़हासिकरनबामैदामेबल्लेबाजलिउतरइंग्लैंशुरुआअच्छनहीरहीक-उसकतीधाकडबल्लेबाएलिस्टकुक (9), इयाबेल (7) केविपीटरसन (1) पैवेलियलौगए।

कुईशांशर्मकप्ताधोनहाथोझिलवायाकुआउहोनबामैदामेइयाबेज्याददेमैदामेनहीटिसकमिश्रगेंगंभीकैबैठे

इंग्लैंकप्तान पीटरसबड़पारउम्मीमात्र 1 बनाकपैवेलियलौगएउन्हेयुवरापगबाधआउकिया। पीटरसआउहोनबामैदामेकॉलिगवुस्ट्रॉसामिलकइंग्लैंपारसंभाला। स्ट्रॉदूसरपारमेशानदाखेदिखातहुअपनटेस्करिया 15वाअर्धशतलगाया

दूसरछोकॉलिंगवुअच्छखेदिखातहुइंग्लैंमजबूकिया। कॉलिंगवुजिम्मेदारखेलतहुअपनटेस्करिया 12वाअर्धशतलगायादोनोबल्लेबाजोचौथविकेलिशतकीसाझेदारनिभाकभारदबाबनानमौकनहीदिया। दोनों बल्लेबाज अब तक चौथे विकेट के लिए 129 रन जोड़ चुके हैं।

आज सुबह भारटेस्ट के तीसरे दिन 155/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी और हरभजन ने सातवें विकेट के लिए 75 रन जोड़कर भारतीय पारी को संभाला।

जब टीम का स्कोर 212 रन था तभी हरभजन इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर की फिरकी में उलझकर बोल्ड हो गए। भज्जी ने 40 रन बनाए और इस दौरान सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।

हरभजन के आउट होने के बाद मैदान में आए जहीर खान (1) भी अधिक देर क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें फ्लिंटॉफ ने पगबाधा आउट किया। इस बीच धोनी ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। धोनी भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पैवेलियन लौट गए। उन्हें पनेसर ने पीटरसन के हाथों कैच करवाया। इसके बाद अमित मिश्रा (12) के डंडे बिखेरकर फ्लिंटॉफ ने भारतीय पारी का अंत किया।


भारत-इंग्लैंड टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड

वेबदुनिया पर पढ़ें