इंग्लैंड ने ट्‍वेंटी-20 मुकाबला जीता

शनिवार, 30 जून 2007 (19:19 IST)
ओइस शाह की नाबाद 55 की आतिशी हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहाँ दूसरे और अंतिम ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में वेस्टइंडीज को पाँच विकेट से हरा दिया।

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को पहला मुकाबला 15 रन से जीता था। इस तरह दो मैचों की स‍िरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी।

इस मैच में भी इंग्लैंड की हालत अच्छी नहीं थी और मेजबान टीम पर लगातार दूसरी हार का खतरा मंडरा रहा था। कप्तान पॉल कॉलिंगवुड 27 और मैट प्रायर 22 के जल्द पैवेलियन लौट जाने के बाद शाह ने जब मोर्चा संभाला तो उस वक्त दिमित्रि मसक्रेनहास 18 रन पर दूसरे छोर पर थे।

जीत के लिए 36 गेंदों पर 69 रनों की कठिन चुनौती सामने थी, लेकिन शाह ने हिम्मत नहीं हारी और एक के बाद एक धमाकेदार शॉट खेलने शुरू कर दिए।

शाह के तूफानी स्ट्रोकों से निपटने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के पास कोई रणनीति नहीं थी। शाह ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक्स लगाए और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

इससे पूर्व वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रिस गेल की 37 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 169 का विशाल स्कोर खडा़ किया। सलामी बल्लेबाज गेल ने कॉलिंगवुड की गेंद पर आउट होने से पहले एक छक्का और आठ चौके लगाए।

मार्लन सैमुअल्स ने अपने कप्तान के पदचिन्हों पर चलते हुए 20 गेंदों पर 42 रन उडा़ए। इसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की स‍िरी‍ज का पहला मुकाबला रविवार को लार्ड्स में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें