पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने राष्ट्रीय टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम पर झूठ बोलने और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली के खिलाफ साजिश करके मैच फिक्सिंग प्रकरण में उनका नाम फंसाने का आरोप लगाया है।
पीसीबी में कई अहम पदों पर रहे आरिफ अली खान अब्बासी ने न्यूज वन चैनल से कहा कि 1994 में श्रीलंका दौरे के बाद मैनेजर इंतिखाब आलम ने टीम के युवा सदस्य बासित अली के खिलाफ साजिश रची। उन्होंने कहा कि इंतिखाब पाकिस्तान क्रिकेट में किसी पद के लायक नहीं हैं।
उन्होंने कहा मुझे अभी भी याद है कि श्रीलंका में 1994 में सिंगर कप के दौरान मैनेजर इंतिखाब आलम ने मुझसे कहा कि बासित अली ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूल की है। मैंने इंतिखाब को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन बाद में मुझे हैरानी हुई कि उसने दौरे की रिपोर्ट में इस घटना का जिक्र ही नहीं किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 1994-95 में सिंगर कप में भाग लिया था, जिसमें भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें थी।
अब्बासी ने कहा कि बाद में इंतिखाब ने बासित से माफी मांग ली। उन्होंने कहा बासित ने खुद मुझे बताया कि इंतिखाब ने करीब एक दशक बाद उससे माफी मांगी। इंतिखाब ने हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा यह बेबुनियाद है। वह झूठ बोल रहा है। मैं तफ्सील में जाकर नया विवाद पैदा नहीं करना चाहता। (भाषा)