एंतिनी के फार्म में लौटने से कप्तान खुश

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (13:58 IST)
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को खेले गए एकदिवसीय मैच में अपने तेज गेंदबाज मखाया एंतिनी के फार्म में लौटने पर खुशी जताई है।

खराब फार्म के कारण एंतिनी को वर्ष 2007 के विश्व कप और अभी हाल में आयोजित टवेंटी-20 विश्व कप लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया था।

लेकिन एंतिनी ने यहां के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच में 69 रन पर पाकिस्तान के चार महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट करने के साथ ही फार्म दोबारा पा लिया।

स्मिथ ने अपनी टीम के पाकिस्तान पर 45 रन की जीत के बाद कहा कि एंतिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में संघर्ष किया और दूसरे में वापसी की शुरुआत की। वह हमारी टीम के बहुत अच्छे गेंदबाजों में एक रहे हैं।

कुछ समय के लिए वह अपने फार्म में नहीं थे, लेकिन अब उन्हें अपना फार्म वापस पा लिया है जिसकी हमें बहुत खुशी है। यदि हम अगला मैच जीत लेते हैं और भविष्य में भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो यह सीजन हमारे लिए बहुत प्रात्साहित करने वाला होगा। दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से पहले ही जीत चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें