एक समय में एक कदम उठाऊँगा-कोहली

मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (11:32 IST)
विराट कोहली ने 19 एकदिवसीय मैचों में दो शतक जमाकर सभी मौकों का पूरा फायदा उठाया है। इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वे एक बार में एक कदम उठाएँगे और दबाव को दूर करने के लिए अधिक दूर की नहीं सोचेंगे।

नाबाद 102 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैं करियर के शुरुआती चरण में हूँ, इसलिए दबाव है। मैं मिलने वाले सभी मौकों का फायदा उठाना चाहता हूँ।

पिछले माह कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ शतक से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा था। मैं काफी अच्छी फार्म में हूँ और मैं अपनी फार्म जारी रखना चाहता हूँ। लेकिन साथ ही मैं अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करके खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहता।

उन्होंने कहा मैं त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में काफी रन नहीं बना सका और दूसरे मैच में मैं देर से मैदान पर उतरा। इसलिए मैं खुश हूँ कि मैंने आज शतक बनाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें