एमसीसी की कप्तानी करेंगे केर्न्स

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008 (11:12 IST)
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स रविवार को अरूंडेल में ब्लैक कैप्स के खिलाफ एमसीसी की कप्तानी करेंगे। केर्न्स ने दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

62 टेस्ट और 215 एक दिवसीय मैच खेलने वाले केर्न्स एमसीसी टीम में शामिल न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अलावा बल्लेबाज नाथन एस्टल और ऑकलैंड के बल्लेबाज रोब निकोल भी एमसीसी की तरफ से खेलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें