ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे यूनुस

गुरुवार, 22 मई 2008 (20:11 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान को शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने की इजाजत दे दी है। पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ ने बताया यूनुस को इसलिए मंजूरी दी, क्योंकि इस अनुभव से उन्हें औऱ टीम दोनों को फायदा होगा।

यूनुस ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए विशेष अनुमति माँगी थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का सत्र सितंबर के आसपास शुरू होता है व फरवरी तक जारी रहता है।

अशरफ ने कहा सितंबर में चैम्पियन्स ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को अधिक क्रिकेट नहीं खेलना है, इसलिए यूनुस को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की पेशकश स्वीकारने की अनुमति देने में कोई नुकसान नहीं है।

वे जनवरी-फरवरी में भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा मोहम्मद यूसुफ को भी इंग्लिश काउंटी लंकाशर की ओर से खेलने की स्वीकृति दे दी गई है और यह उन पर निर्भर करता है कि वह टीम के साथ कितना लंबा अनुबंध करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें