ऑस्ट्रेलिया पर भारी हैं हम-जयवर्द्धने

बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (19:20 IST)
श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्द्धने ने विश्वास जाहिर किया कि उनकी टीम दो क्रिकेट टेस्टों की आगामी सिरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का फायदा उठाने में कामयाब होगी।

जयवर्द्धने ने एडिलेड में कहा कि ग्लेन मैग्राथ और शेन वॉर्न के रिटायर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कुछ अनुभवहीन है। हम उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाने पर अपना ध्यान लगाएँगे।

श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि गेंदबाजी के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया पर उनकी टीम भारी है। श्रीलंका के पास चामिंडा वॉस, लासिथ मलिंगा और दिलहारा फर्नांडो जैसे मंजे हुए तेज गेंदबाज हैं।

ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका की तरकश के प्रमुख तीर होंगे। वह वॉर्न के 708 टेस्ट विकेटों के विश्व रिकॉर्ड से महज आठ शिकार पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में ब्रेट ली और स्टुअर्ट क्लार्क पर निर्भर होगा। उसके नौजवानों मिशेल जॉनसन और शान टेट की टेस्ट मैचों में परीक्षा अभी बाकी है।

श्रीलंका के नवनियुक्त कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों से उनके गेंदबाजों को भी उतनी ही मदद मिलेगी जितनी मेजबानों को।

बेलिस ने कहा कि श्रीलंका की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत है। जहाँ तक ऑस्ट्रेलिया की स्थितियों का सवाल है इनमें हमारे गेंदबाजों को कोई परेशानी नहीं होगी। मेहमान टीम अपने दौरे की शुरुआत एडिलेड में शनिवार से होने वाले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय मैच से करेगी। पहला टेस्ट आठ नवंबर से ब्रिसबेन में और दूसरा 16 नवंबर से होबार्ट में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें