ऑस्ट्रेलिया में भी ट्‍वेंटी-20 लीग

गुरुवार, 15 मई 2008 (18:09 IST)
बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जबर्दस्त कामयाबी से उत्साहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इसकी तर्ज पर ट्‍वेंटी-ट्वेंटी- टूर्नामेंट शुरू करने पर विचार कर रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता पीटर यंग ने कहा कि हम अगले दो-तीन साल में आईपीएल की तर्ज पर अपने देश में ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रहे हैं।

इसके कयास तभी तेज हो गए थे, जब पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रमुख पॉल मार्श की ओर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को फोन आया। इसमें उन्होंने कहा कि यहाँ भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट आयोजित करना चाहिए।

हालाँकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि आईपीएल के कुछ चेहरों को ऑस्ट्रेलिया में शामिल किया जा सकता है। तीन से चार हफ्ते तक चलने वाला यह टूर्नामेंट गर्मी में शुरू किया जा सकता है, जब घरेलू टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें