कनाडा में ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में खेलेगा जिम्बाब्वे
रविवार, 14 सितम्बर 2008 (15:30 IST)
टोरंटो में अगले माह होने वाले चार देशों के ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने वेस्टइंडीज की जगह जिम्बाब्वे के साथ करार कर लिया है, क्योंकि इस कैरेबियाई देश ने न तो उनकी पेशकश स्वीकार की थी और न ही इससे इनकार किया था।
पाकिस्तान में आयोजकों के प्रतिनिधि नोमन नबी ने पुष्टि की कि प्रतियोगिता में वेस्टइंडीज की जगह जिम्बाब्वे हिस्सा लेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमें पाकिस्तान श्रीलंका और कनाडा हैं।
नबी ने कहा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने में देर कर रहा था और हम अधिक इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए हमने जिम्बाब्वे से संपर्क किया और वह ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में खेलने के लिए राजी हो गए।
इससे पहले अगस्त में होने वाले इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि वेस्टइंडीज के अधिकारी टोरंटो में स्टेडियम की मैदानी परिस्थितियों से खुश नहीं थे। टूर्नामेंट अब 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
टूर्नामेंट के विजेता को एक लाख कनाडाई डॉलर और उपविजेता को 60 हजार डॉलर दिए जाएँगे।