पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद यूसुफ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को मिली करारी हार के बावजूद कप्तान बने रहना चाहते हैं।
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन के बाद कहा था कि पीसीबी टीम का कप्तान बदलने पर विचार कर सकता है। बट के इस बयान के बाद यूसुफ से कप्तानी छीनने की अफवाहें फैल रही हैं।
टेस्ट सिरीज के बाद वनडे सिरीज भी गँवा चुकी पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद भी वे पाकिस्तान की कप्तानी करना चाहेंगे। (वेबदुनिया न्यूज)