कराची और पेशावर में खेलेगा दक्षिण अफ्रीका

शुक्रवार, 22 जून 2007 (11:27 IST)
दक्षिण अफ्रीका ने सितम्बर-अक्टूबर में अपने पाकिस्तान दौरे पर यहाँ एक क्रिकेट टेस्ट खेलने पर हामी भर दी है।

इससे पहले 2003 में अपने पिछले पाकिस्तान दौरे के समय दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कराची में और पश्चिमोत्तर सीमांत प्राप्त की राजधानी पेशावर में सुरक्षा कारणों से कोई भी मैच खेलने से इंकार कर दिया था।

दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित कार्यक्रम के अनुसार उसे 26 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक पाकिस्तान का दौरा करना है। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका यहाँ और लाहौर में टेस्ट मैच खेलेगा।

इसके अतिरिक्त लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी, मुलतान और फैसलाबाद में दोनों टीमें पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें