भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बल्लेबाज को 'काट एंड बोल्ड' करने में श्रीलंका के विश्व रिकॉर्डधारी ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है।
लेग स्पिनर कुंबले ने यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान में चल रहे तीरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मिशेल जॉनसन को अपनी ही गेंद पर कैच किया। कुंबले ने अपने बाएँ हाथ की छोटी अँगुली में 11 टाँके आने के बावजूद अपने पीछे की तरफ दौड़ लगाई और खुद कैच लपका। हालाँकि दो अन्य फील्डर इस कैच को लपकने के लिए दौड़ते आ रहे थे।
अपना 132वाँ टेस्ट खेल रहे 38 वर्षीय कुंबले के लिए यह 34वाँ मौका है, जब उन्होंने किसी बल्लेबाज को अपनी ही गेंद को कैच किया है।
इससे पहले कुंबले और मुरली 33 बार बल्लेबाजों को अपनी ही गेंद पर लपककर एक बराबरी पर थे। मुरली ने 123 मैचों में 33 बार बल्लेबाजों को 'काट एंड बोल्ड' किया है, लेकिन अब कुंबले उनसे आगे निकल गए हैं।