दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सिरीज बचाने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए भारत को हर हाल में 11 अप्रैल से कानपुर में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी।
आईसीसी रैंकिंग में भारत अभी दूसरे स्थान पर है। लेकिन कानपुर टेस्ट के ड्रॉ होने या भारत के हारने की स्थिति में आईसीसी रैंकिंग में भारत दो स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर चला जाएगा।
गेंदबाजी रैंकिंग में अहमदाबाद में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले डेल स्टेन श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं जबकि बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने श्रीलंका के कुमार संगकारा से पहला स्थान हथिया लिया है।