इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सीईओ फ्रेजर कास्टेलिनो को बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के मालिक यूबी समूह का मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया गया है।
यूबी समूह के अध्यक्ष और रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने कास्टेलिनो को आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए गोवा में छह फरवरी को होने वाली नीलामी से पहले यह महत्वपूर्ण पद सौंपा है।
यूबी समूह की खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियों का संचालन कास्टेलिनो करेंगे। इसमें फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल फुटबॉल टीमें, बेंगलुरु में क्रिकेट अकादमी और आईपीएल की बेंगलूरु रॉयल चैलेंजर्स टीम शामिल है।