पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भुगतान को लेकर उनका विवाद है जिसने अब तक उन्हें पैसा नहीं दिया है।
बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम के उन्हें अब तक भुगतान नहीं करने की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए शोएब ने कहा कि यह सही है।
शोएब ने प्रेट्र से कहा‘हाँ, यह तथ्य है कि याद दिलाने के बावजूद उन्होंने मुझे भुगतान नहीं दिया है।’पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज लुभावनी टी20 लीग के पहले टूर्नामेंट में केकेआर के लिए खेला था और उन छह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के शामिल था जिसका अनुबंध 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद रद्द कर दिया गया था।
शोएब ने कहा कि मुंबई घटना के बाद केकेआर ने उनसे कहा था कि वे उन्हें भुगतान करने के बाद बेचना चाहते हैं और इस संबंध में दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी हुए थे।
शोएब ने कहा‘लेकिन अब तक मुझे भुगतान नहीं किया गया है।’(भाषा)