केकेआर ने वारियर्स को हराया

रविवार, 2 अक्टूबर 2011 (00:53 IST)
कप्तान गौतम गंभीर और जैक कैलिस ने तेजी से रन बनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा बाधित मैच में वारियर्स पर 22 रन से जीत दिला दी।

इससे पहले कोलिन इंगराम के अर्धशतक की बदौलत वारियर्स ने चार विकेट पर 155 रन बनाए थे। जीत के लिए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नौ ओवर में एक विकेट पर 83 रन बना लिए थे, जब बारिश शुरू हुई। उस समय डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर उसे एक विकेट पर 61 रन की जरूरत थी।

केकेआर अब चार मैचों में चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि वारियर्स चार अंक और बेहतर रन औसत के साथ शीर्ष पर है। इससे पहले समरसेट और साउथ ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

केकेआर ने आक्रामक शुरुआत की और पहले पॉवरप्ले में 58 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला (19) के आउट होने के बाद गंभीर और कैलिस ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 33 गेंद में 48 रन बनाए।

गंभीर को कैली स्मट्स ने जोहान बोथा की गेंद पर 21 के स्कोर पर जीवनदान दिया, जबकि कैलिस को 15 के स्कोर पर विकेटकीपर मार्क बाउचर से जीवनदान मिला।

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए वारियर्स ने हालात का पूरा फायदा उठाते हुए कोलकाता के गेंदबाजों का सामना किया। इंगराम और जोन जोन स्मट्स ने शुरुआती झटके से उबरकर पारी को संभाला। इससे पहले एशवैल प्रिंस सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए, जब स्कोर बोर्ड पर 15 रन टंगे थे। इंगराम ने 47 गेंद में 61 रन बनाए। स्मट्स ने 43 गेंद में 46 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 गेंद में 80 रन बनाए।

इंगराम ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े। उनका यह टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक है। जैक कैलिस ने कोलकाता को शानदार शुरुआत दिलाते हुए एशवैल प्रिंस को चार रन पर आउट किया।

वारियर्स जब मैदान पर जमने लगे थे तब तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने कोलकाता के लिए दो विकेट चटकाए। उन्होंने स्मट्स को आउट किया जो शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में मिड ऑफ पर इकबाल अब्दुल्ला को कैच दे बैठे। इसके बाद क्रेग थिसेन को खाता खोले बिना पैवेलियन भेजा।

साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स के खिलाफ पिछले मैच में 75 गेंद में 88 रन बनाने वाले स्मट्स ने चार चौके लगाए। इंगराम को ब्रेट ली ने अब्दुल्ला के हाथों लपकवाकर पैवेलियन भेजा। आखिरी ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (36) ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इंगराम के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

इस मैच में केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्राड हाडिन को आराम दिया गया, जिन्हें मांसपेशी में चोट लगी है। मानविंदर बिस्ला उनकी जगह विकेटकीपर कर रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें