कोलकाता की एक अदालत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के 31 हजार सदस्यों को निःशुल्क टिकट देने से इनकार किया।
दीवानी अदालत की न्यायाधीश अनिंदिता रॉय सरस्वती ने कैब के सदस्यों को निःशुल्क टिकट देने संबंधी क्रिकेट मेंबर्स फोरम के आवेदन पर किसी तरह के अंतरिम आदेश से इनकार कर दिया।
अदालत ने 20 अप्रैल से टिकटों की बिक्री संबंधी उनकी याचिका को शामिल भी नहीं किया। फोरम के संयोजक अविजीत सरकार ने कहा कि निचली अदालत के फैसले को वह उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।
याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि नियम के मुताबिक कैब के आजीवन, वार्षिक और सहायक सदस्य चैरिटी मैचों के अलावा ईडन गार्डन में कोई भी मुकाबला निःशुल्क देख सकते हैं।