कोच बनने के प्रस्ताव पर विचार करूँगा-मदनलाल

शनिवार, 9 अप्रैल 2011 (15:09 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मदनलाल ने कहा है कि यदि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से फिर से कोच बनने का प्रस्ताव मिलता है तो वे उस पर विचार करेंगे।

मकल शाम यहाँ पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व टेस्ट खिलाड़ी ने यह भी कहा कि इस वक्त तो वे कोच बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं पर फिर भी यदि उनको इसके लिए प्रस्ताव मिलता है तो वे उस के बारे में सोचेंगे।

मदनलाल ने कहा कि भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और उनकी पूरी टीम की वर्ल्ड कप जीतने के लिए प्रशंसा करना चाहिए।

पर पूर्व टेस्ट खिलाड़ी ने कहा यह अफसोस की बात है कि फाइनल मैच देखने के लिए 1983 की विजेता टीम के सदस्यों को बुलाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया से कई लोग मैच देखने गए थे पर किसी को भी 1983 के खिलाड़ियों की याद तक नहीं आई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें