अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस बात की पुष्टि कर दी कि कोटला कांड पर उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का जवाब मिल गया है।
आईसीसी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके जनरल मैनेजर (क्रिकेट) डेव रिचर्डसन और मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले से संबंधित सभी तथ्यों का अध्ययन करने के बाद कोई फैसला देंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवाँ और अंतिम एकदिवसीय मैच गत 27 दिसंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच के खतरनाक होने के कारण रद्द कर दिया गया था। मैच रेफरी एलन हर्स्ट ने इस बारे में कड़ी रिपोर्ट आईसीसी को भेजी थी।
आईसीसी ने अपने नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए हर्स्ट की रिपोर्ट की एक कापी बीसीसीआई को भेजते हुए ।4 दिनों के भीतर पर जवाब देने को कहा था। बीसीसीआई ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद जवाब का मसौदा तैयार किया था, जिसे आईसीसी को भेज दिया गया।
कोटला पर प्रतिबंध की तलवार लटक रही है और उससे अगले वर्ष होने वाले विश्वकप की मेजबानी भी छीनी जा सकती है। दिल्ली में विश्वकप के चार लीग मैच होने हैं। बीसीसीआई ने कोटला को प्रतिबंध से बचाने की जिम्मेदारी अपने पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी खेल प्रशासक आईएस बिंद्रा को सौंपी है। (वार्ता)