'कोटला कांड' पर बीसीसीआई गंभीर नहीं-आजाद

बुधवार, 6 जनवरी 2010 (17:23 IST)
पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह 'कोटला कांड' पर गंभीर नहीं है और इस मामले को हल्का करने की कोशिश कर रही है।

आजाद ने कहा कि यह देखना चौंकाने वाला है कि बीसीसीआई भी इस मामले पर गंभीर नहीं है और इसे दबाने की कोशिश कर रही है। जहां तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की बात है उसके अधिकारी तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर चुके हैं। डीडीसीए के शीर्ष अधिकारी इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेने के बजाय दस मुद्दे पर मीडिया से बात करने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कोटला कांड को हुये दस दिन हो चुके हैं लेकिन डीडीसीए में किसी भी प्रशासक ने अभी तक इस शर्मनाक मामले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है और पूर्व क्रिकेटर चेतन चोहान को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर उन्हें 'बलि का बकरा' बना दिया गया।

उल्लेखनीय है कि गत 27 दिसम्बर को राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवाँ वनडे पिच के खतरनाक होने के कारण रद्द कर दिया गया था। मैच रद्द होने के बाद कोटला पर 12 से 24 महीने का प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस महीने बीसीसीआई से जवाब मिलने के बाद फैसला करेगी कि कोटला पर कितना प्रतिबंध लगना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें