दिल्ली टेस्ट में भारत पहले दिन से ही सुरक्षित स्थिति में है। गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण के दोहरे शतक और वीरेंद्र सहवाग के पहली पारी में पाँच विकेट भारत की तरफ से उल्लेखनीय प्रदर्शन हैं, लेकिन इसके बावजूद टेस्ट ड्रॉ होता नजर आ रहा है।
क्रिकेट के कुछ जानकार तो इसे चौथे दिन के खेल के बाद ही अनिर्णित मान रहे हैं, क्योंकि पहली दो पारियों में 1190 रन बन चुके हैं। ऐसा शायद इसलिए कि कोटला का विकेट इतना टर्न नहीं ले पाया है, जितनी बातें की जा रही थी।
सहवाग और अमित मिश्रा को जरूर कभी-कभी अनापेक्षित टर्न मिला, लेकिन यह इतना नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया को 500 के स्कोर से पहले आउट कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क ने अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर अपनी प्रतिभा का एक बार फिर परिचय दिया। क्लार्क ने भारत के स्पिन आक्रमण का अच्छा जवाब दिया।