क्रिकेट का ‘हीरा’ है वार्न-कादिर

शनिवार, 21 मई 2011 (15:03 IST)
पाकिस्तान के अपने जमाने के चोटी के लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने शेन वार्न को क्रिकेट का ‘हीरा’ करार दिया। वार्न राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार रात अपना अंतिम आईपीएल मैच खेलने के बाद सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

कादिर ने कहा, ‘‘मैं वार्न को बहुत अच्छा इंसान और महान क्रिकेटर मानता हूं। मैं महान शब्द कुछ ही खिलाड़ियों के लिए उपयोग करता हूं जैसे कि मैं इसका उपयोग तेंडुलकर और वार्न के लिए कर सकता हूं। मेरे लिए वार्न अपने बेजोड़ कौशल के कारण हीरा है।’’

सत्तर और अस्सी के दशक के सफल लेग स्पिनर कादिर ने कहा कि वार्न ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने वार्न को ‘खुशहाल और सफल जिंदगी’ की शुभकामनाएं भी दीं।

वार्न के चमकदार करियर के समाप्त होने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘इससे मैं दुखी हूं क्योंकि उनकी गेंदबाजी में मैं खुद को, स्पिन की बेजोड़ कला और वह सब कुछ देखता था जिसका कोई क्रिकेटर या क्रिकेट प्रेमी लुत्फ उठाता है।’’

कादिर ने कहा, ‘‘वार्न के साथ मेरी प्रत्येक बातचीत यादगार रही। वे हमेशा मेरा सम्मान करते हैं। मैं उस दिन को नहीं भूल सकता जब वे 1995 में लाहौर में मुझसे मेरे घर पर मिलने के लिए आए थे। उन्होंने मुझसे कुछ टिप्स के लिए कहा। उन्होंनेने गौर से मेरी बात सुनीं। इसके बाद जब भी मैं उससे मिला उन्होंने मुझे गुरू और पूर्व लेग स्पिनर का सम्मान दिया।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें