क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में एक की हत्या

सोमवार, 21 अप्रैल 2008 (15:58 IST)
उत्तरप्रदेश के आगरा के नगला बूढ़ी में बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान आपसी विवाद में एक खिलाड़ी ने बैट से अपने ही साथी की जान ले ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना न्यू आगरा क्षेत्र में क्रिकेट मैच खेल रहे मोहल्ले के बच्चों में आपसी विवाद हो गया।

विवाद ने तूल पकड़ लिया और तैश में आकर एक खिलाडी जितेन्द्र ने दूसरे खिलाड़ी सौरभ के सिर में बैट मार दिया। इससे सौरभ को अन्दरनी चोटें आई और उसने एसएन अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से हमलावार जितेन्द्र व उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जाँच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें