स्टार ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने कहा कि अजंता मेंडिस अब भारतीय बल्लेबाजों के लिए कोई खतरा नहीं रह गए हैं और श्रीलंका पर कल पहले वनडे में मिली जीत महेंद्रसिंह धोनी की टीम के नंबर वन बनने की दिशा में अहम कदम है।
माँसपेशियों की चोट के कारण श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सके हरभजन ने कहा पिछले साल मेंडिस भारतीय टीम के लिए खतरा थे लेकिन अब भारतीय बल्लेबाजों ने उनसे निपटना सीख लिया है। यह वनडे श्रृंखला के पहले मैच में साबित हो गया जिसमें मेंडिस फ्लॉप रहे।
उन्होंने कहा हमारी टीम किसी भी हालात में किसी भी विरोधी का सामना कर सकती है। कप्तान धोनी और गेंदबाजों ने जयसूर्या के शतक के बावजूद श्रीलंका को सिर्फ 246 रन पर रोककर बेहतरीन काम कर दिखाया।
हरभजन ने कहा कि दुनिया की नंबर एक टीम बनने के लिए भारत को श्रीलंका को वनडे श्रृंखला में हराने के बाद न्यूजीलैंड को उसी की मांद में खदेड़ना होगा।
उन्होंने हालाँकि स्वीकार किया कि कोलंबो में दूसरा वनडे टीम इंडिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। श्रीलंका का उस मैदान पर रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, जहाँ वे कठिन हालात में भी मैच जीतने में कामयाब रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने की संभावना के बारे में हरभजन ने कहा एंड्रयू फ्लिंटाफ जैसे खिलाड़ियों के आने से टूर्नामेंट और प्रतिस्पर्धी तथा कठिन होगा।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में नहीं खेलने के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा यह सरकार को तय करना है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल में खेलेंगे या नहीं।