पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद कुछ खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता पर प्रश्नचिह्न लगाया है। मेजबान टीम की पहली पारी मात्र 76 रनों पर सिमट गई थी।
गावस्कर का मानना है कि कुछ खिलाड़ी 18 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पूर्व आयोजनों के कारण लक्ष्य से भटक गए थे।
उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि इस तरह का प्रदर्शन निराशाजनक है। इस प्रदर्शन से यह सवाल उठता है कि क्या टीम दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार थी।
चेन्नई में दोनों टीमों ने पाँच दिन काफी गर्मी और उमस के बीच गुजारे थे, इसके बावजूद दूसरे टेस्ट से पहले मिले तीन दिन के विश्राम के दौरान कुछ खिलाड़ियों का टीम से गायब होना आश्चर्यजनक है।
गावस्कर ने नए प्रशिक्षक गैरी कर्स्टन से टीम में अनुशासन को कड़ा करने की माँग की। जो गेंदबाज विकेट लेने के लिए पूरे मैच में जूझते रहे उनका अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेना उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करता है। उन्हें इसके विपरीत नेट्स पर अतिरिक्त अभ्यास करना चाहिए था। (नईदुनिया)