गंभीर के नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलिया खुश

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने स्वीकार किया किएक मैच का प्रतिबंध झेल रहे भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने की अनुमति मिलने से उनकी टीम काफी खुश है।

गंभीर पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरा शेन वॉटसन पर कोहनी मारने के लिए एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगा है।

हसी ने गंभीर की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर से करते हुए कहा कि इस बल्लेबाज ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया। उन्होंने कहा वे मुझे जस्टिन लैंगर की याद दिलाते हैं।

हसी के अनुसार छोटे कद का यह खिलाड़ी अपने खेल को अच्छी तरह समझता है। जैसे ही उनके बल्ले पर गेंद आती है, उसे ऑफ साइड की तरफ भेज देते हैं और अपने पैड का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और संभवत: हमने जितनी अपेक्षा की थी, उनसे कहीं बेहतर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है और उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए नागपुर में छह नवंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। हसी ने हालाँकि कहा कि टीम परिणाम को लेकर चिंतित नहीं है और अच्छा खेलने पर ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि हम अभी परिणाम पर नहीं, बल्कि मैच पर ध्यान दे रहे हैं। दिल्ली में विकेट इतना सपाट नहीं था कि 600 रन के स्कोर तक पहुँचा जाए। कप्तान रिकी पोंटिंग हमारे प्रदर्शन से काफी खुश हैं, जिन्होंने हमें काफी आत्मविश्वास दिया।

हसी का मानना है कि मैच का पहला सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि आप गेंदबाजी कर रहे हों या बल्लेबाजी टेस्ट मैच का पहला सत्र हमेशा महत्वपूर्ण होता है। यदि हमारी शुरुआत अच्छी रही तो हम जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें