भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह गेंदबाजी में छठे स्थान पर कायम हैं।
आईसीसी की सोमवार को यहाँ जारी रैंकिंग में गंभीर तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा आक्रामक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग दो स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं, वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 14वें स्थान पर बरकरार हैं। दाएँ हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एक स्थान फिसलकर 17वें नंबर पर पहुँच गए हैं।
पाकिस्तान के कमबैक मैन मोहम्मद यूसुफ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं, वहीं अपनी पहली ही एशेज सिरीज में शतक ठोंकने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क्स नार्थ 23 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 43वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ब्रैड हैडिन अपनी रैंकिंग में छह स्थान का सुधार करते हुए 30वें नंबर पर पहुँच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में हरभजन शीर्ष भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं। वे छठे स्थान पर कायम हैं। तेज गेंदबाज जहीर खान एक स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 20वें स्थान पर बरकरार हैं। इस रैंकिंग में श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर बने हुए हैं।