गुटबाजी से टीम का प्रदर्शन प्रभावित:इंजमाम

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के बीच गुरुवार को मिस्र में होने वाली मुलाकात से पहले पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमलों की जाँच के सिलसिले में भारत को नए दस्तावेज सौंपे है।

जानकार सूत्रों ने कहा कि शनिवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को सौंपे गए दस्तावेज में 12 नए संदिग्धों की पहचान की गई है और 26 नवंबर के आतंकी हमलों के मामले में पाकिस्तान की जाँच में ताजा जानकारी दी है।

शनिवार को सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी कि आईएसआई प्रमुख ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके बाद वार्ता प्रक्रिया में आईएसआई के प्रभाव को लेकर अटकलें शुरू हो गईं।

भारतीय पक्ष इस बात का अनुमान नहीं लगाना चाहता कि वार्ता में आईएसआई भाग लेगी या नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें