ग्रीन पार्क में सहवाग-कुंबले से उम्मीदें

मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (19:24 IST)
भारत यहाँ के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में 11 अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्‍ट में जब उतरेगा तो उसे सिरीज में बराबरी हासिल करने के लिए कप्तान अनिल कुंबले और विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग से काफी उम्मीदें रहेंगी, जिनका इस मैदान पर लाजवाब प्रदर्शन रहा है।

भारत अहमदाबाद में दूसरा टेस्ट एक पारी और 90 रन से हारकर श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गया है, लेकिन उसे ग्रीन पार्क में अपने पिछले अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए यहाँ सिरीज में बराबरी हासिल करने की उम्मीद है।

भारत ने ग्रीन पार्क में अब तक कुल 19 टेस्ट खेले हैं, जिनसे से उसने चार टेस्ट जीते, तीन हारे, और 12 टेस्ट ड्रॉ रहे है। भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले तीन टेस्टों में दो जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है।

ग्रीन पार्क में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट खेले हैं। भारत ने दिसम्बर 1996 में दक्षिण अफ्रीका को 280 रनों से हराया था, जबकि नवम्बर 2004 में दोनों टीमों के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।

चेन्नई में पहले टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने वाले सहवाग ने इस मैदान पर एक ही टेस्ट खेला है और वह टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।

नवम्बर 2004 में ड्रॉ रहे इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 510 रन बनाकर घोषित की थी। कुबंले ने इस पारी में 131 रन देकर छह विकेट लिए थे। जवाब में भारत ने 466 रन बनाए, जिसमें सहवाग ने 228 गेंदो में 24 चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 164 रन ठोंके थे।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 169 रन बनाए और यह टेस्ट ड्रॉ रहा। हरभजन सिंह ने दोनों पारियों में दो- दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने अहमदाबाद में बेशक सहवाग के तूफान को थाम लिया था, लेकिन सहवाग अपने लिए भाग्यशाली इस मैदान में एक बार फिर अपना जलवा दिखाने को बेताब होंगे।

वैसे इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम है जिन्होंने सात मैचों में 776 रन बनाए हैं। गावस्कर ने इस मैदान पर नौ मैचों में 629 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ ने ग्रीन पार्क में तीन मैचों में 166 रन और सौरव ने इतने ही मैचों में 137 रन बनाए हैं।

भारत ने दिसम्बर 1996 में जब ग्रीन पार्क में दक्षिण अफ्रीका को 280 रन से हराया था, तब उस जीत में कुंबले की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। भारत के 237 रन के स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 177 रन पर लुढ़क गई थी। कुबंले ने 71 रन देकर चार विकेट झटके थे।

भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाबाद 163 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 400 रन बनाकर घोषित कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम 461 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 180 रन पर लुढ़क गई।

ग्रीन पार्क पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने सात मैचों में सर्वाधिक 25 विकेट लिए है जबकि कुबंले ने इस मैदान पर मात्र तीन मैचों में 19.76 के शानदार औसत से 21 विकेट लिए हैं। हरभजन ने ग्रीन पार्क पर दो मैचों में आठ विकेट लिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें