घट सकता है शोएब का प्रतिबंध

शुक्रवार, 16 मई 2008 (22:38 IST)
राजनीतिक हस्तेक्षप के चलते पाँच साल के प्रतिबंध से एक माह की छूट पाने वाले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सजा अपीली पंचाट की चार जून को होने वाली सुनवाई के बाद कम हो सकती है।

उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि शोएब ने बहुत ही चतुराई से राजनीतिक हलकों में अपने संबंधों को भुनाते हुए पहले पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ से करोड़ों रुपए के मानहानी के दावे को खारिज करवा लिया और अब बोर्ड द्वारा लगाए गए पाँच साल के प्रतिबंध को कम करवाने की जुगत में लगा हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि सच्चाई यह है कि पंचाट के एक सदस्य सलमान तासीर की पंजाब के राज्यपाल के पद पर नियुक्ती से ही इस बात के काफी संकेत मिलते हैं कि शोएब की किस्मत जोर मार रही है।

सूत्रों का दावा है कि तासीर और शोएब के बीच बहुत अच्छे संबंध है और दोनों अक्सर पार्टियों और समारोहों में साथ देखे जाते हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि तासीर के राजनीतिक रसूख का फायदा शोएब को मिलेगा।

सूत्रों के अनुसार आईपीएल में खेलने के बाद जब शोएब स्वदेश लौटेगा तो उसे चार जून से अपीली पंचाट के सामने पेश होना है और शोएब एक बार फिर अपील करेगा कि उसकी सजा को कम कर दिया जाए।

मीडिया की खबरों के अनुसार कोलकाता राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का पाकिस्तान में काफी प्रभाव है। शोएब को आईपीएल में खेलने की छूट दिलाने में शाहरुख की पर्दे के पीछे से अहम भूमिका है।

एक्सप्रेस अखबार के अनुसार शाहरुख की पत्नी गौरी और अभिनेत्री जूही चावला ने ही अख्तर से कहा कि अपनी हरकत पर पछतावा करें अपने को बदले और फिर किसी समस्या में न फँसे।

वेबदुनिया पर पढ़ें