ग्रुप चरण में अब तक सबसे पीछे रहकर चैंपियंस लीग टी- 20 टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खडे गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के खिलाफ करो या मरो की स्थिति होगी।
अब तक तीन मैचों से मात्र एक जीत के साथ दो अंक हासिल कर पाए चेन्नई के लिए अपने इस अंतिम ग्रुप-ए मैच में बड़े अंतर से जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हालांकि जीत के बावजूद उसे कुछ अन्य समीकरणों के भरोसे रहना होगा इसलिए इस दिन टीम को मेहनत के साथ-साथ बेहतर किस्मत की भी जरूरत होगी।
मैच जीतने की स्थिति में भी उसके पास चार ही अंक होंगे लेकिन यदि वह अपना नेट रन रेट एनएसडब्ल्यू से बेहतर कर पाता है और इसी दिन के पहले मैच में त्रिनीदाद टोबैगो दक्षिण अफ्रीकी टीम केप कोबराज को हरा देता है तो चेन्नई के लिए अंतिम चार में जगह बन पाएगी।
एनएसडब्ल्यू के अब तक तीन मैचों से चार अंक है। अगर वह इस मैच में जीत हासिल करता है तो ग्रुप की शीर्ष टीम के तौर पर अंतिम चार में प्रवेश करेगा जहां उसका मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से हो सकेगा वहीं हारने की स्थिति में उसे भी भाग्य का ही सहारा रह जाएगा। (वार्ता)