चोटिल आमेर का शेष मैचों में खेलना संदिग्ध

सोमवार, 25 जनवरी 2010 (16:44 IST)
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के दौरान उस समय करारा झटका लगा, जब ग्रोइन की समस्या के कारण बाएँ हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर का श्रृंखला के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया।

पाकिस्तान के कोच इंतिखाब आलम ने कहा कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान रविवार को आमेर की चोट बढ़ गई और उनका 5 फरवरी को टी-20 मैच के साथ समाप्त होने वाली श्रृंखला के बाकी मैचों में हिस्सा लेना संदिग्ध है।

कोच ने कहा कि हमें एमआरआई रिपोर्ट जल्द ही मिल जाएगी और इसके बाद ही चोट का असल आकलन हो पाएगा लेकिन यह अच्छी नहीं लग रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें