वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान मशरेफ मुर्तजा के चोटिल होने के बाद बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज नजमल हुसैन को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है।
हुसैन ने एकमात्र टेस्ट मैच दिसंबर 2004 में खेला था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता रबीद इमाम ने बताया कि हुसैन आज रात वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे।
उन्होंने कहा कि नजमल हुसैन को घायल मुर्तजा के कवर के तौर पर शामिल किया गया है। बांग्लादेश कप्तान के चोटिल घुटने का स्कैन कराया जाएगा और इसके बाद मेडिकल टीम उनके श्रृंखला के बाकी मैचों में खेलने पर फैसला करेगी।
मुर्तजा शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान गिरने से दाएँ घुटने में चोट लगा बैठे थे।