भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सातवें एक दिवसीय मैच के दौरान जलगाँव पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा लगाते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस को मिली पूर्व सूचना के आधार पर जलगाँव-औरंगाबाद मार्ग पर स्थित एक होटल पर छापे की कार्रवाई में विशाल शुक्ला, कमाल खान, रोशन गोगिया, अनिल गोगिया शैलेष त्रिवेदी और मोहम्मद अफसर नामक छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक सट्टेबाजों के पास से तीन लैपटॉप दो प्रिंटर और 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सट्टेबाज नागपुर के हैं और वहाँ लगातार छापे की कार्रवाई के कारण वे दो दिन पहले ही जलगाँव आए थे।