श्रीलंका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भारत के खिलाफ पहले मैच में शतकीय पारी के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले सचिन तेंडुलकर के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
जयसूर्या ने अपनी 107 रन की पारी में दस चौके और प्रज्ञान ओझा को एक छक्का जड़ा। उन्होंने 14वें ओवर में ईशांत की गेंद पर अपना 37वाँ रन बनाने के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लिए। जयसूर्या ने 428 मैचों में 32.83 की औसत से 13070 रन बना लिए हैं।
वहीं तेंडुलकर ने 421 वनडे मैचों में करीब 44 की औसत से 16432 रन अपने नाम कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भारत के इसी चैम्पियन बल्लेबाज के नाम है।
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा नंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का है, जिन्होंने 378 मैचों में 11739 रन बनाए। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (311 मैचों में 11363 रन) और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान रिकी पोंटिंग (305 मैचों में 11315 रन) क्रमश: चौथे और पाँचवें स्थान पर हैं।
जयसूर्या 39 बरस 212 दिन की उम्र में वनडे शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी बने। पिछला रिकॉर्ड ज्यौफ बायकॉट के नाम था, जिन्होंने 1979 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 बरस 51 दिन की उम्र में 105 रन बनाए थे।