अकसर कहा जाता है कि किसी तेज गेंदबाजों का करियर लंबा नहीं होता क्योंकि उनके अकसर चोटिल होने और अनफिट होने की आशंका बनी रहती है। अब ऑस्ट्रेलिया में हुए एक अध्ययन में भी यही दावा किया गया है।
‘एबीसी साइंस’ के मुताबिक, शोधकर्ताओं का एक दल अपने अध्ययन के बाद इस नतीजे पर पहुँचा कि क्रिकेटरों द्वारा पहने जाने वाले जूते चोट की स्थिति को और विकट बनाते हैं। शोधकर्ता आज ऐसे ही तीन तरह के जूतों से पड़ने वाले प्रभाव संबंधी शोध को प्रस्तुत करेंगे।
सैनसम स्वास्थ्य शोध संस्थान के प्रमुख शोधकर्ता क्रिस बिशप का कहना है कि एक तेज गेंदबाज के पैर और उसके शरीर के निचले हिस्से पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे वह कभी भी चोटिल हो सकता है।
दक्षिण आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के सलाहकार बिशप ने बताया कि जब गेंदबाज गेंद फेंकने के लिए दौड़ता है, तो उसके पैरों पर दबाव काफी बढ़ जाता है और ऐसे में पैर के निचले हिस्से में चोट लग सकती है। (भाषा)