जोर देने पर पंचाट प्रमुख बने थे आफताब

शुक्रवार, 16 मई 2008 (22:34 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के मामले की सुनवाई कर रही अपीली पंचाट के प्रमुख न्यायमूर्ति आफताब फारुख ने शुक्रवार को खुलासा किया कि क्रिकेट पृष्ठभूमि की जानकारी की कमी के कारण वह यह काम स्वीकार कर में हिचक रहे थे और अब भी वह किसी अन्य के लिए अपनी जगह छोड़ने को तैयार है।

लाहौर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जब पहली बार उनसे संपर्क किया तो उन्होंने इस पेशकश को मानने से इनकार कर दिया था, लेकिन बोर्ड बार-बार जोर देता रहा और अंतत: टेलीविजन पर पेनल प्रमुख के तौर पर उनके नाम की घोषणा कर दी गई। आफताब ने कहा कि इसके बाद उनके पास इस जिम्मेदारी को स्वीकारने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था।

आफताब ने जियो न्यूज से कहा कि मैंने उनसे कहा कि मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं कर सकता क्योंकि मुझे क्रिकेट के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन वह बार-बार उस सकारात्मक भूमिका का जिक्र करते रहे जो अपनी पृष्ठभूमि के कारण मैं निभा सकता हूँ, इसलिए मैंने फैसला उन पर छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने टीवी पर अपनी नियुक्ति की घोषणा सुनी और क्योंकि मैं अपनी जिम्मेदारी से भागने वालों में से नहीं हूँ इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया और अपना काम कर रहा हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें