मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा कि वे अपनी टीम की बल्लेबाजी और साझेदारियां बनाने से खुश हैं जिसके कारण वे आईपीएल मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स पर 16 रन की जीत दर्ज करने में सफल रहे।
बेली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ और खराब क्रिकेट के बीच छोटा अंतर लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कहा कि हमारे पास काफी बल्लेबाज हैं, जो 20 से 40 रन के बीच रन बना सकते हैं लेकिन सुखद चीज यह रही कि शनिवार को हमने विकेट नहीं गंवाए और साझेदारियां बनाईं। अक्षर पटेल ने 3 जबकि ऋषि धवन और करणवीर सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए।
बेली ने कहा कि करणवीर ने काफी धैर्य बरता और अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि बालाजी और ऋषि भी मध्य के ओवरों में अच्छे थे। अक्षर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉटसन ने इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि उन्होंने महत्वपूर्ण मोड़ पर अपना विकेट गंवा दिया था।
वॉटसन ने कहा कि यह काफी अच्छा विकेट था। मैं अपना विकेट गंवाने के लिए मैं दोषी हूं। फाकनर ने शानदार बल्लेबाजी की। हमें शनिवार को के मैच से सीख लेनी होगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हमारा मुकाबला नॉकआउट जैसा है। शान मार्श 'मैन ऑफ द मैच' रहे जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सर्वाधिक 40 रन बनाए।
मार्श ने कहा कि मनन वोहरा के साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। गेंदबाज शानदार थे। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, लेकिन जीत के लिए पूरा श्रेय हमारे गेंदबाजों को। अच्छा है कि हम जीत दर्ज करने में सफल रहे। (भाषा)