ट्वेंटी20 में अफरीदी का खेलना संदिग्ध

रविवार, 9 सितम्बर 2012 (00:37 IST)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले फाइनल ट्वेंटी20 मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज ने सिरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करने के बाद अफरीदी को श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी20 विश्वकप से पहले कुछ आराम देने का संकेत देते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि अफरीदी विश्वकप में टीम का हिस्सा हों। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि उनकी मौजूदा चोट के साथ उनका अगले मैच में खेलना संभव होगा।

हफीज ने कहा, अफरीदी टीम के लिए मैच विजयी खिलाड़ियों में से हैं। यह देखना होगा कि वे समय से ठीक हो जाएं। वे मेरे लिए हमेशा पहली पसंद हैं, लेकिन इस व्क्त मुझे लगता है कि वे तीसरे मैच के लिए संभवत: टीम में उपलब्ध नहीं होंगे।

पूर्व कप्तान की अंगूठे की चोट के कारण मौजूदा स्थिति में जहां उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब ट्वेंटी20 में खेलना संदिग्ध माना जा रहा हैं, वहीं श्रीलंका में अगले दो सप्ताह से भी कम समय में शुरू होने जा रहे विश्व ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में भी पूर्व कप्तान का पाकिस्तान टीम में शामिल होने संदेह के घेरे में है।

गौरतलब है कि सोमवार को अफरीदी के चोटिल होने के बाद उनकी अंगूठे में पट्टी बंधी थी और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में खेला था। इस दौरान अफरीदी गेंदबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे।

माना जा रहा है कि अगर अफरीदी विश्व ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो स्पिनर सईद अजमल और गेंदबाज उमर गुल को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है।

हालांकि अफरीदी जैसे ऑलराउंडर की अनुपस्थिति पाकिस्तानी टीम को काफी महंगी पड़ सकती है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2009 में पाकिस्तान को विश्व ट्वेंटी20 टूर्नामेंट जितवाने में पूर्व कप्तान अफरीदी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही मुकाबलों में अफरीदी मैन ऑफ द मैच बने थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें