बेंगलुरु। फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 54) और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 49) की विस्फोटक पारियों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सात के अपने आखिरी लीग मैच में शनिवार को आठ विकेट से धो दिया।
बेंगलुरु ने कप्तान विराट कोहली (73) के अर्धशतक से छह विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन डू प्लेसिस और धोनी की तेजतर्रार पारियों से चेन्नई ने 17.4 ओवर में ही दो विकेट पर 160 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली।
चेन्नई की टूर्नामेंट में 14 मैचों में यह नौवीं जीत रही। वह 18 अंकों के साथ तालिका में अब दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच का इंतजार करना होगा जिसके बाद ही फैसला होगा कि किंग्स इलेवन पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर कौनसी टीम रहेगी।
डू प्लेसिस और धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में अविजित 75 रन की मैच विजयी साझेदारी की। डू प्लेसिस ने 43 गेंदों पर नाबाद 54 रन में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाए जबकि धोनी ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन में चार चौके और तीन छक्के ठोके। शादाब जकाती के पारी के 18वें ओवर में धोनी ने चौका और छक्का जड़ा। डू प्लेसिस ने इस ओवर की चौथी गेंद पर विजयी छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
चेन्नई के ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 17 गेंदों पर 34 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। सुरेश रैना 18 गेंदों पर 18 रन बनाने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर युवराज सिंह की गेंद पर स्टंप हुए। स्मिथ का विकेट रवि रामपाल ने लिया। बेंगलुरु का कोई भी गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
धोनी ने मैच जीतने के बाद एक स्टंप उखाड़कर अपने पास रख लिया। चेन्नई के कप्तान को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला। धोनी ने कहा, गेंदबाजी हमारे लिए अब भी चिंता का विषय है जहां हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। मेरी टखने की परेशानी अब ठीक है।
मैच हारने से बेहद निराश दिखाई दे रहे बेंगलुरु के कप्तान विराट ने कहा, हमारे लिए एक और निराशाजनक मैच रहा। हम गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारी टीम काफी मजबूत थी लेकिन यह क्लिक नहीं कर पाई।
बेंगलुरु ने कप्तान विराट कोहली (73) की आईपीएल सात में सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत छह विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन यह चेन्नई को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था।
प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके और अपने घरेलू मैदान पर सम्मान के लिए खेल रहे बेंगलुरु ने इस मैच में खराब फार्म में चल रहे ओपनर क्रिस गेल को ड्रॉप किया, लेकिन कप्तान विराट को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाया। विराट ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक और अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए 49 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के लगाए।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह ने 24 गेंदों पर 25 रन में दो चौके लगाए। ओपनर योगेश टकावले ने 17 गेंदों में 19 रन में चार चौके, युवा बल्लेबाज विजय जोल ने 12 गेंदों में 13 रन में एक छक्का और एबी डीविलियर्स ने छह गेंदों पर 10 रन में दो चौके लगाए।
विराट आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए लेकिन उनकी शानदार पारी में बेंगलुरु को एक लड़ने लायक स्कोर दे दिया। उन्होंने अपने 50 रन 40 गेंदों में पूरे किए। चेन्नई के लिए खेल रहे दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 33 रन देकर रिली रोसो (एक) डी'विलियर्स और कोहली के विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)