तनवीर को आईपीएल की उम्मीद

सोमवार, 13 जुलाई 2009 (12:19 IST)
तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार और आईपीएल अधिकारी दोनों अगले साल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति दे देंगे।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को सुरक्षा कारणों से टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति नहीं देने को कहा था जिसके कारण तनवीर आईपीएल टू में राजस्थान रॉयल्स की ओर से नहीं खेल पाए थे।

वे मिडिलसेक्स के खिलाफ पिछले हफ्ते इंग्लैंड में हुए चैरिटी मैच में रॉयल्स के लिए खेले थे और 20 रन पर तीन विकेट चटकाए। उनका मानना है कि अब चीजें काफी बदल गई हैं।

तनवीर ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी अब चाहती हैं कि उनके पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलें और आईपीएल ने भी कहा है कि उन्हें कोई समस्या नहीं है।

इसलिए मुझे लगता है कि अगली बार जब आईपीएल होगा तो आपको पाकिस्तानी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते दिखेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें