दक्षिण ऑस्ट्रेलिया-समरसेट मैच रद्द

शनिवार, 1 अक्टूबर 2011 (21:17 IST)
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स और समरसेट के बीच शनिवार को यहां होने वाला चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी का मैच भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स के टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के कुछ देर बार ही भारी बारिश होने लगी जिसके बाद मैच रैफरी रोशन महानामा को मैच रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा। चैम्पियन्स लीग के तीन सत्रों में यह एकमात्र मैच रहा जिसके एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा।

समरसेट और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के तीन तीन अंक हैं। इंग्लैंड की टीम समरसेट हालांकि अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है क्योंकि उसका नेट रन रेट (प्लस 0.289) बेहतर है। टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं। समरसेट ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राडर्स को हराया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें