दमकलकर्मी के साथ अंपायरिंग करेंगे हेयर

गुरुवार, 28 जून 2007 (19:28 IST)
विवादों से घिरे रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर को अपने कॅरियर में एक और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा जब वह अगले सप्ताह बरमूडा के एक दमकलकर्मी रोजर डिल के साथ कनाडा और हॉलैंड के बीच चार दिवसीय मैच में अंपायरिंग करेंगे।

अब तक स्टीव बकनर और डेविड शेफर्ड जैसे अंपायरों के साथ मैदान पर खड़े रहने वाले हेयर विश्व क्रिकेट के तीसरे सबसे अनुभवी अंपायर हैं। उन्होंने 76 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है।

उन्हें पिछले साल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल टेस्ट विवाद के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों की एलीट पैनल से बाहर कर दिया गया था, लेकिन 54 वर्षीय इस ऑस्ट्रेलियाई अंपायर का आईसीसी के साथ अप्रैल 2008 तक करार है।

हेयर ने एलीट पैनल से निकाले जाने के बाद फरवरी में नैरोबी में कीनिया और स्कॉटलैंड के एक मैच में अंपायरिंग की थी।

'द ऐज' के अनुसार अब तक कनाडा और हॉलैंड के बीच चार दिवसीय अंतर महाद्वीपीय मैच और दो वनडे मैचों में अंपायरिंग करेंगे। उनके साथ मैदान पर खड़े होने वाले 49 बरस के डिल आईसीसी की एसोसिएट पैनल के अंपायर और पेशे से दमकलकर्मी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें